
विकास के नाम पर अजगर की दुर्दशा
नाले में तब्दील हो जाता हैं तुमाटोला का रास्ता
जनपद टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2020, समनापुर जनपद की ग्राम पंचायत अजगर के ग्राम रजनीसरई के तुमाटोला आज भी पहुंचने के लिए सड़क को मोहताज है। इस वन बहुल क्षेत्र में बरसात भी कुछ अधिक होती है, एैसे में तुमाटोला को जाने वाला रास्ता, नाले में तब्दील हो जाता है, परंतु वर्षों से यहां एक अदद सड़क नहीं बन पाई है जिससे बरसात में लोगों को नाले की तरह भरे पानी से गुजरना पड़ता है। ग्रामवासी इस मार्ग निर्माण की मांग सरपंच, जनपद से लेकर विधायक और मंत्री तक से कर चुके हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है।
लोग बताते हैं कि यह रास्ता पूरी तरह ताले में तब्दील हो जाता है और लोगों को निकलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत में कई सड़के स्वीकृत हुई पर जनता की मांग पर भी यह मार्ग नहीं बन सका।
अजगर के बड़े – बड़े अजगर
ग्राम पंचायत अजगर जनपद क्षेत्र का दुरस्य वनग्राम है और यहां अधिकारियों की देखरेख की कमी के चलते शासकीय धन से होने वाले निर्माण कार्यों को डकारने वाले कई बड़े – बड़े अजगर बैठे हुए है। इस पंचायत कि कई सीसी रोड, रपटा, पुल निर्माण की राशि तो आहरित कर ली गई पर उन कार्यों का वास्तव में अस्तित्व ही नहीं है और इनकी शिकायतें भी हुई इसके बाद भी धृतराष्ट्र बना बैठा रहा प्रशासन कभी कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज भी इस पंचायत में इस पंचवर्षीय में कराए गए सभी निर्माण कार्यों की जांच करवा दी जावे तो आधा दर्जन से अधिक निर्माणों का अस्तित्व ही नहीं मिलेगा। जबकि उनकी राशि फर्जी बिल लगाकर आहरण की जा चुकी है, और तो और इनकी प्रमाणित शिकायतों के बाद भी जनपद और जिले के अधिकारी कान में तेल डाल कर बैठे रहते है, इनके इसी संरक्षण के चलते कई माफियाओं के पसंद की पंचायत है अजगर जहां की सीधी साधी जनता कुछ बोल नहीं पाती और ये अजगर पूरी रकम ही डकार जाते है बिना काम कराए कुछ टुकड़े जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत की तरफ फेंक कर।