
कलेक्टर ने निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 सितंबर 2020, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने ग्राम पंचायत गीधा जनपद पंचायत बजाग में निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाडी केंद्र के निर्माण कार्य को जल्द ही गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। आंगनबाडी केन्द्र में प्लास्टर, पुताई और पेंटिंग का कार्य भी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री आरईएस, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।