
बका लेकर लोगों को धमकाते युवक गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जुलाई 2020, कोतवाली थाना अंतर्गत रविवार शाम को धनवासी ग्राम में पुलिस ने एक युवक को बका लेकर ग्रामीणों को धमकाते पाए जाने से गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को एक मामले की विवेचना के लिए कोतवाली पुलिस धनवासी गई थी इसी दौरान जानकारी मिली कि देवेंद्र मंद पिता गुलाब मंद उम्र 35 वर्ष दुर्गा मंदिर के पास ग्रामीणों को गाली गलौज देते हुए धमका रहा है सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और समझाने का प्रयास किया लेकिन वो और उत्तेजित हो गया जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर जब तलाशी ली तो वह अपने पेंट में बका छुपाया था जिसको गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई।