
नगर के इकलौते खेल मैदान को गंदे नाले में तब्दील करने की तैयारी
हाई स्कूल ग्राउंड में पुलिया बनाके नाले का पानी डाला जा रहा
अब रेस्ट हाउस, कलेक्ट्रेट तिराहे तक का बरसाती और निस्तारी पानी हाईस्कूल ग्राउंड में गिरेगा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जुलाई 2020, जगदम्बा मंदिर के पास मेन रोड पुलिया का निर्माण कल नगर पंचायत द्वारा किया जा गया है। रेस्ट हाऊस और कलेक्ट्रेट तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ बने पक्के नाले का पानी अब इस पुलिया से जिला मुख्यालय के इकलौते हाई स्कूल ग्राउंड में गिराया जाएगा, इस पुलिया के बनने से अब इस पूरे इलाके का बरसाती और घरों से निकलने वाला गंदा पानी व निस्तारी गंदा पानी भी सीधे हाई स्कूल ग्राउंड में पहुंचेगा।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में एक मात्र मैदान है जिसमें बच्चे खेलते है, सभी तरह के राजनैतिक और सार्वजनिक आयोजन किए जाते है, इसके अलावा नगर में कहीं भी खेल व अन्य आयोजनो के लिए पर्याप्त स्थल नहीं है। किन्तु इस महत्वपूर्ण स्थल को नाले में तब्दील किए जाने का निर्णय लेते हुए कल नगर परिषद ने जगदम्बा मन्दिर के पास सड़क को खोद कर पुलिया बना दी और ऊपर से आने वाले गंदे पानी को हाई स्कूल ग्राउंड में गिराने की पूरी तैयारी कर दी है। नगर पंचायत के इस निर्णय के बाद अब ग्राउंड को गंदे नाले में तब्दील किए जाने से नहीं रोका जा सकता है। नाले से पानी इस खेल मैदान में गिरेगा और आगे इसकी निकासी का कोई रास्ता है और न अभी यहां से गंदे पानी को आगे निकलने की कोई व्यवस्था की गई है।
वर्षों से है नाला पर ग्राउंड में नहीं जाता था पानी
इस संबंध में जानकारी यह है कि ऊपर से आने वाला पानी नाले के माध्यम से यूनियन बैंक के बाजू से पीछे नाले में होते हुए निकलता रहा है किन्तु पिछले कुछ वर्षों से यह धीरे धीरे अवरुद्ध हो गया और बरसात व निस्तार का पानी सड़क पर जमा होने लगा है और उसकी पुरानी व्यवस्था को लागू कराने की बजाय अब नगर परिषद ने जगदम्बा मन्दिर के पास पुलिया बना कर पूरे पानी को खेल मैदान में डालने का निर्णय लिया और कल पुलिया का निर्माण करा दिया गया है जिससे खेल मैदान को गंदे नाले में तब्दील करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
नगर परिषद का अजूबा निर्णय
सड़क के दोनों तरफ के पक्के नालो का पानी सीधे खेल मैदान में गिराने और जिला मुख्यालय के इकलौते खेल मैदान को गंदे नाले में तब्दील किए जाने का नगर पंचायत का निर्णय समझ से बाहर है। पुलिया के माध्यम से ग्राउंड में पानी गिरने से पूरा पानी ग्राउंड में भरेगा, उसकी आगे निकासी की कोई व्यवस्था अभी नहीं की गई है। नगर परिषद के इस निर्णय पर कार्य स्थल पर मौजूद निर्माण विभाग के सुरेन्द्र शुक्ला से हमारे प्रतिनिधि ने जानकारी चाही की आखिर यह पानी ग्राउंड से कहां निकाला जाएगा? इसका सीधा जवाब उनके पास नहीं था आगे कुछ व्यवस्था बनाई जाएगी, देखते है कह कर उन्होने अपना जवाब पूरा किया।
नगर पंचायत के इस निर्णय का खेलप्रेमी, युवाओं और विभिन्न आयोजन कर्ताओं द्वारा दबी जुबान से विरोध किया जा रहा है। गौरतलब है कि इसी ग्राउंड में शासकीय आयोजन भी होते है और टूर्नामेंट के अलावा प्रतिदिन नगर के युवा इसी मैदान का उपयोग खेलने के लिए करते है।
नगर में स्टेडियम के रूप में वर्षों से आयोजन स्थल के रूप में स्थापित यह मैदान डिंडोरी जिला बनने से पहले से है और सभी प्रकार के शासकीय एवं अशासकीय आयोजनों कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है, परन्तु अब इसे विकास के नाम पर नाले में बदला जा रहा है। नगर पंचायत का यह निर्णय चर्चा में है।