
जनसुनवाई में सीमेंट रोड, नाली शौचालय व आवास दूसरे के नाम किए जाने की हुई शिका
जनपथ टुडे, डिंडोरी 14 जुलाई 2020, जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई ने ग्राम रूसा रयत झिंगरी टोला में बस्ती अंदर मार्ग कच्चा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग से बस्ती के लिए जाने वाला सीमेंट सीसी रोड अधूरा पड़ा है, इसी तरह शांति धाम भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है। ग्राम वासियों द्वारा सड़क का निर्माण पूर्ण कराने आवेदन दिया गया।इसी गांव के लखन सिंह ने अपनी दादी अगसिया बाई के नाम पर 2017 -19 में स्वीकृत आवास किसी और महिला को दिए जाने की शिकायत भी की गई।
पूर्व सचिव द्वारा ग्राम के 18 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण की राशि आहरिय कर लिए जाने के बाद भी उनके शौचालय नहीं बनवाए जाने की शिकायत की गई है। शौचालय निर्माण की राशि न मिलने की शिकायत ग्राम वासियों ने आज जन सुनवाई में की है।