
डिंडोरी मुड़की में पुल टूटने से शहडोल अनूपपुर मार्ग अवरूद्ध
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जुलाई 2020, डिंडोरी से अनूपपुर शहडोल को जोड़ने वाली सड़क पर मुड़की मार्ग पर बहेरा टोला में हरसू नदी का पुल आज बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल पर सुधार कार्य के लिए संबंधित विभाग का अमला पहुंचा है जो कि फिलहाल पुल को सुधारने का प्रयास कर रहा है ताकि अस्थाई आवागमन की व्यवस्था की जा सके। पुल अधिक क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है जिसकी पूरी तरह से मरम्मत बरसात में संभव नहीं।