
जिला मुख्यालय का पोस्टऑफिस पिछले पचास दिनों से लिंक फेल से प्रभावित, परेशान है नागरिक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जुलाई 2020, पिछले पचास दिनों से लोग परेशान है, पोस्ट आफिस में सुचारू रूप से कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि सर्वर/लिंक की समस्या लगातार बनी हुई है और हर व्यक्ति को स्थानीय पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी काम नहीं होने की एक ही वजह बताते है सर्वर डॉउन है या फिर लिंक नहीं है। लोग इसके चलते परेशान हो रहे है और उन्हें लगता है कि अब डिंडोरी पोस्ट ऑफिस में लिंक न होने की समस्या स्थाई रूप ले चुकी है। इस अव्यवस्था से जिला मुख्यालय के लोग हलाकान है किन्तु इतने समय के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही और समस्या का निदान नहीं निकाला जा सका है।
बताया जाता है कि विभाग लापरवाह बना हुआ है। जीवन बीमा अभिकर्ता सचिन जैन के अनुसार इस समस्या से लोग लगातार जूझ रहे है लोगो के अतिआवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे है, किन्तु कहीं कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं। यहां पदस्त अधिकारी कर्मचारी सीटों से अक्सर नदारद रहते हैं, जिससे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाता। आधे घंटे से अधिक पिछले पचास दिनों में लोगों को सुविधा नहीं मिली है जिसके कारण पोस्ट आफिस से संबंधित कार्यों के लिए जिले के नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है ।
केंद्र सरकार के इस विभाग में इतने लंबे समय तक जारी इस समस्या का निदान न हो पाना और लोगो का परेशान होना समझ से परे है। दूरसंचार विभाग के ही उपक्रम में लिंक फेल रहना और पिछले पचास दिनों से इस समस्या का गंभीरतापूर्वक निदान न किया जाना सवाल खड़े करता है, जब बहुत से अति आवश्यक कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है और स्थानीय स्तर से किए जा रहे प्रयासों पर भी सवाल है कि आखिर इस आदिवासी बहुल पिछड़े क्षेत्र की यू उपेक्षा क्यों की जा रही है?