
बरसात में भी जारी है अवैध रेत का उत्खनन
गोरखपुर सिवनी संगम से जारी अवैध रेत का उत्खनन
जनपथ टुडे, प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग पंद्रह दिन पहले जिले में रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उसके बाद भी जिले में रेत का परिवहन होते देखा जा सकता है। बड़ी मात्रा में जिले में रेत की आपूर्ति हो रही है और वैध – अवैध तरीके से रेत का कारोबार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर क्षेत्र का सिवनी संगम में खुलेआम दिन में अवैध रेत का खनन करके नदी से रेत निकाली जा रही है। क्षेत्रीय लोगों को कहना है की यह सब तो यहां लगातार बिना किसी रोक-टोक के जारी रहता है इसमें कुछ नया नहीं है। बेरोकटोक जारी अवैध रेत का कारोबार खनिज विभागऔर पुलिस की मुस्तैदी पर जरूर संदेह पैदा करते है। बताया जाता है कि सिवनी संगम में नदी में मजदूरों द्वारा खनन कर ट्रैक्टर से बाहर तक रेत लाई जाती है इसके बाद डंफर से इसे ले जाया जाता है।