कुलस्ते के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे किसान : अधिकारियों पर भड़के मंत्री

Listen to this article

मंडला में अंचल के किसानों को आलू की खेती के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय आलू मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते थे आयोजन में मंत्री का भाषण सुनने नहीं पहुंचे किसान

 


.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 मार्च 2821, मंडला सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुट पाई तो वह भड़क गए। वह भाषण देने मंच पर चढ़े तो कुर्सियां खाली दिखीं। उन्होंने कार्यक्रम के प्रबंधक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि अगर सभा में लोग ही नहीं होंगे तो वह संवाद किससे करेंगे। आलू की खेती पर राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कृषकों ने कार्यक्रम में रुचि नहीं ली और मंत्री जी जब कार्यक्रम में पहुंचे तो लगभग कुर्सियां खाली पड़ी थी जिसे देखकर मंत्री जी अधिकारियों पर भड़कते नज़र आए।

 

कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से घिरे रहते है कुलस्ते


.
गौरतलब है कि लगातार सांसद और केंद्रीय मंत्री पद पर रहने वाले स्थानीय सांसद फग्गन सिंह को देखने सुनने अब डिंडोरी – मंडला जिले में ही भीड़ जुटाना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र में लगातार सांसद के दौरे होते रहते है जहां वे अपने करीबियों से ही घिरे रहते है। आमजन और मीडिया से भी दूरी रखने वाले सांसद महोदय जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमनी और भ्रष्टाचार तक पर कोई कार्यवाही करवाने में रुचि नहीं लेते है। ग्राम पंचायतों और जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से लोगों में अपने जनप्रतिनिधि के प्रति भरोसा उठता जा रहा है। आदिवासी अंचल में अधिकारियों की मनमर्जी व्याप्त है शासकीय आयोजनों में किसी को बुलाया ही नहीं जाता जिसकी कई बार शिकायतों पर भी कभी मंत्री जी ध्यान नहीं दिया और अब स्थितियां यह बन चुकी है की अपने स्थानीय जिले में ही केंद्रीय मंत्री की सभा और कार्यक्रम में उनको सुनने वालों का टोटा पड़ रहा है। लोगों का मानना है कि कुलस्ते जी सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने करीबियों को उपकृत करने में ही व्यस्त रहते है। क्षेत्र की समस्याओं और आमजनता की बात सुनने में उनकी अब रुचि रही नहीं है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000