
जबलपुर जिले की रेत खदान 1 जुलाई तक रहेगी चालू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जून 2020, लॉक डॉउन के चलते शासकीय निर्माण कार्यों की प्रभावित हुई प्रगति और इन निर्माण कार्यों हेतु खनिज रेत की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु व अभी क्षेत्र में मानसून सक्रिय न होने के चलते जिला कलेक्टर जबलपुर द्वारा रेत खनन पर प्रतिबन्ध लगाए जाने हेतु मानसून अवधि 1.7.2020 से1.10.2020 निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में 23 जून से प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे किन्तु 22 जून को मानसून के अनुमान के आधार पर इस नीति को 1 जुलाई करते हुए आदेश जारी किया गया। इन्हीं स्थितियों और बरसात के मद्देनजर जिले में भी मानसून अवधि बढ़ाए जाने की संभावना है।