
तेज बारिश से तीन किसानों के मकान क्षतिग्रस्त
जनपद सदस्य राजू उद्दे ने नायब तहसीलदार पर अभद्रता का लगाया आरोप
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 6 जुलाई 2023, विगत दिनों हुई तेज बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कई स्थानों में लोंगो को काफी नुकसान हुए है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम पंचायत सड़वाछापर का सामने आया है। जहा भारी बारिश के चलते 3 किसानों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम पिता दरोगा यादव, भर्राटोला दिनेश पिता माखन झारिया, नीचेटोला एवं रामदयाल, झिलपनिया सड़वाछापर निवासी है। जिनका मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। वही मामले की जानकारी लगते ही जनपद सदस्य राजू उद्दे ने जायजा के कर उचित सहयोग दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
नायब तहसीलदार पर अभद्रता करने का आरोप
जनपद सदस्य राजू उद्दे ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी नायब तहसीलदार श्री भीमसेन ठाकुर को दी गई थी।दौरान नायब तहसीलदार ने पटवारी को भेज कर जांच कर पंचनामा बनाने को कहा था, लेकिन दो तीन दिन बाद भी जब पटवारी जांच करने नही पहुंचा तो मैं स्वयं और सरपंच इस मामले की जानकारी देने तहसीलदार कार्यालय पहुंचे तब तहसीलदार के द्वारा अभद्रता की गई। राजू उद्दे ने बताया है कि मैं जनपद सदस्य हूँ और लोंगो की समस्याओं को अधिकारियो को देने पर अभद्रता की जाती है। इस तरह से अभद्रता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जाये, जिससे भविष्य मे किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह की घटना न हो।