
शासकीय भूमि पर सचिव ने किया कब्जा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जुलाई 2020, अमरपुर जनपद अन्तर्गत ग्राम देवरी के लोगो ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर पटवारी हल्का क्रमांक 94, रा नि म अमरपुर में खसरा क्रमांक 592 रकवा 0.38 देवरी माल नीचे टोला की नाले से लगी हुई भूमि जो निस्तार की भूमि है तथा सार्वजानिक हैंडपंप व वहां से आम रास्ता है, जिस पर किसी का भी कब्जा नहीं था, इस भूमि को 5.6..2020 को दुर्गासिंह पिता रोहन सिंह राठौर सचिव ग्राम पंचायत द्वारा कब्जा कर जुताई करवा के मक्का की बुआई कर पूरी भूमि को घेर लिया गया है जिससे ग्रामवासियों को निस्तार में बाधा हो रही है। ग्रामवासियों का कहना है सदा से शासकीय भूमि है जिस पर गांव के लोगो का निस्तार होता रहा है जिस पर कब्ज़ा कर लेने से ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है अतः जांच करवा कर तत्काल कब्ज़ा हटवाया जावे। जिला कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बहुत से ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर कर उक्त भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की है।