जिले में 27 मई तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू

Listen to this article

क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में निर्णय

 

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 15 मई 2021, डिंडौरी जिले में कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए 27 मई 2021 तक कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। जिला प्रशासन के द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का सभी व्यक्तियों ने कडाई से पालन किया है। यही वजह है कि जिले में कोरोना संक्रमण की पाॅजीटिव दर 15 प्रतिशत से कम हुई है। हमें कोरोना संक्रमण की चैन को पूर्णतः तोडना होगा, इसके लिए संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में सभी व्यक्ति, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि सहभागी बनें। कलेक्टर रत्नाकर झा की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आॅक्सीजन, रेमेडीसीविर इंजेक्शन, दवाईयां, कोरोना किट, आॅक्सोमीटर, थर्मल स्कैनर और बिस्तरों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराये गए हैं। जिससे कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 105 आईसीयू बैड उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में 40 बैड भी तैयार किए जा रहे हैं। कोविड केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमण से पीडित व्यक्तियों के लिए भोजन एवं उपचार का उचित प्रबंध किया गया है। कोविड केयर सेंटर और होम आईसोलेट मरीजों का नियमित रूप से उपचार किया जा रहा है।

कलेक्टर ने जिले में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्रवाई करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या डाॅयल 100 को दें, जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जिले में रोजाना कोरोना टेस्ट के सैंपल बढाये गए हैं। जिससे कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की पहचान कर उनका उपचार किया जा सके। उन्हांेने कहा कि लोगों को कोरोना कर्फ्यू में रोजगार उपलब्ध होता रहे, इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ है। अब लोगों के पास रोजगार की कोई समस्या नहीं है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य भी प्रारंभ है।

कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यक्ति हमेशा मास्क पहनें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को सैनेट्राईज करें। घर में रहें, सुरक्षित रहें, बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार से पीडित व्यक्ति जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या कोविड केयर सेंटर से तत्काल संपर्क कर उपचार कराएं। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की बीमारी को न छुपाए, समय पर जानकारी दें। जिससे उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर उन पर निगरानी रखी जा रही है।

गांव-गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में टीकाकरण के लिए 7 हजार 340 डोज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000