दलदल में तब्दील होता, हाई स्कूल मैदान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जुलाई 2020, जिला मुख्यालय का इकलौता सार्वजनिक खेल मैदान आज बरसाती पानी नाले से मैदान में आने के बाद सराबोर नजर आया। नगर का एकमात्र खेल मैदान जिसका उपयोग खिलाड़ी किया करते हैं, विगत दिनों नगर पंचायत द्वारा जगदंबा मंदिर के पास पुलिया निर्माण कर ऊपर की ओर से नाले से आने वाला पानी इस खेल मैदान में छोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई। आज सुबह हुई तेज बारिश के बाद भारी मात्रा में पानी का भराव मैदान में हुआ और देर शाम तक पूरा मैदान सराबोर रहा।
आज भरे पानी और कीचड़ के बीच बच्चे और युवा मैदान खेलते दिखे, इस पुलिया का निर्माण नगर पंचायत ने जिस उद्देश्य से किया है उसका निदान भी होता नहीं समझ में आ रहा है। राम स्नेही कॉलोनी के सामने सड़क पर अब भी बरसाती पानी का भराव हो रहा है और खेल मैदान भी दलदल बनने की कगार पर है। शायद मैदान में नाले का पानी डालने के पीछे नजरिया कीचड़ में कमल खिलते है ही लगता है।