मुकाअ जिला पंचायत ने रयपुरा व बिछिया सेक्टर में योजनाओं की समीक्षा की
जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 24 जुलाई 2020, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत शहपुरा के रयपुरा व बिछिया सेक्टर पंहुचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की । समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.रैकवार, सहायक यंत्री श्री अमर सायराम, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री राममिलन रावत एवं अन्य उपस्थित रहे।
श्री विश्वकर्मा ने समीक्षा के दौरान रयपुरा सेक्टर की ग्राम पंचायत सलैया के सचिव श्री सेम सिंह को मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की मॉनीटरिंग एवं क्रियान्वयन में लापरवाही करने व निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति, ग्राम पंचायत में भ्रमण नही करने पर निलंबन का प्रस्ताव भेजने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा को निर्देश दिये। वही ग्राम पंचायत पडरियाकला, कछारी, डोभी, धिरवनकला, बरौंदी के सचिवों को मनरेगा योजना में लक्ष्य के विरूद्ध कम लेबर नियोजन करने, कार्य करने वाले श्रमिकों को समय सीमा में भुगतान नही करने, निर्माण कार्यो की शतप्रतिशत जियो टेगिंग नही करने एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन व मॉनीटरिंग नही करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये, साथ ही एक सप्ताह में वांछित प्रगति नही आने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होने समीक्षा के दौरान बिछिया सेक्टर की ग्राम पंचायत बिजौरी, बिछिया, कटंगी, देवरीकला, कारीगडहरी, मोहनीमाल, गुतलवाह के सचिवों को मनरेगा योजना में लक्ष्य के विरूद्ध कम लेबर नियोजन करने, कार्य करने वाले श्रमिकों को समय सीमा में भुगतान नही करने, निर्माण कार्यो की शतप्रतिशत जियो टेगिंग नही करने एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन व मॉनीटरिंग नही करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये, साथ ही एक सप्ताह में वांछित प्रगति नही आने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक में सचिवों से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत् चिंहित किये गये कार्यो की समीक्षा की और प्राप्तं लक्ष्योंं को समय सीमा में पूर्ण करे और प्रवासी श्रमिकों को मजदूरी का कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।