नदी में पुल न होने से छोटी उफरी के लोग वर्षों झेल रहे संकट
बरसात में हो जाता है जनजीवन ठप्प
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जुलाई 2020, गोपालपुर के करीब खारीडिह की छोटी उफरी के ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से सोन तीरथ नदी पर पुल निर्माण के लिए निवेदन किया गया किन्तु वर्षों से इस क्षेत्र के लोग हलकान है और कोई सुनने वाला नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है की बारिश के मौसम में गांव के लोगो का नदी में पानी होने पर कहीं भी आना जाना कठिन हो जाता है और इस गांव के लोगो का जीवन बरसात के दिनों में पूरी तरह अस्त व्यस्त हो जाता है। बच्चों को 4 महीने स्कूल आने जाने में भी संकट का सामना करना पड़ता है, कभी अधिक पानी गिर जाने पर स्कूल गए गांव के बच्चे अपने घर वापस नहीं आ पाते है। वही गर्भवती महिलाओ और बीमार लोगो का इलाज करवाने ले जाना भी बेहद कठिन हो जाता है। नदी में पुल ना होने के कारण ग्रामीणों के कामकाज पूरी तरह से प्रभावित होते हैं।
बारिश आते ही नदी में उफान के चलते गांव के लोग कहीं भी आ जा नहीं सकते हैऔर एक डर सा बना रहता है यदि नदी पार करके जाते हैं तो कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए इसकी संभावना होते हुए भी लोगो को नदी बरसात में भी पार करनी ही पड़ती है।
प्रशासन से ग्रामीणों ने अनुरोध किया है कि इस ओर ध्यान देकर नदी में पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।
जनपथ टुडे के लिए धर्मेंद्र मानिकपुरी की रिपोर्ट