पत्ती गोदाम समनापुर से पत्ता चोरी होने की जांच जारी
समनापुर से लखन बर्मन की खबर:-
जनपथ टुडे,डिंडौरी, जिले के उत्तर समनापुर के पत्ती गोदाम से सौ बोरे तेंदू के पत्ते चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसकी जांच वन विभाग के एसडीओ कर रहे है।
जानकारी के अनुसार गोदाम में पदस्त कर्मचारी के द्वारा पत्ते से भरे बोरो को पहले किसी को बेच दिया गया है, इसके बाद गोदाम का ताला तोड़ कर तेंदू पत्ता की चोरी बताई जा रही है, जाँच कर्ता अधिकारी भी जाँच कर कार्यवाही की बात कह रहे है। गोदाम में संग्रहित तेदू पत्ता चोरी किए जाने की संभावना ठेकेदार द्वारा व्यक्त की गई है, गौरतलब है कि फड़ से पत्ती खरीदी के बाद ठेकेदार गोदामों में पत्ता रखते है और इसकी निगरानी वन विभाग करता है। फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दे रहा है किन्तु विभाग की जांच जिस तरह से चल रही है उससे बड़ी गड़बड़ का अंदेशा है।
वन विभाग एसडीओ द्वारा जांच किए जाने की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।