गांधी चौक व रानी दुर्गावती मार्केट की दुकानों की नीलामी हेतु पुनः लोगो को शामिल होने का अवसर दिया जावेगा
पुनः प्रकाशित होगी दुकानों की नीलामी सूचना
नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अगस्त 2020, नगर परिषद डिंडोरी द्वारा आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद डिंडोरी वार्ड क्रमांक 8 गांधी चौक में प्रथम तल एवं रानी दुर्गावती मार्केट में भूतल की दुकानो की नीलामी प्रक्रिया में सामने आई शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए जांच समिति का गठन कराया जाकर उक्त प्रकरण की जांच कराई गई। जिसमें प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उक्त प्रकरण में नियमानुसार निकाय द्वारा दो दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु नीलामी सूचना जारी की गई थी, परंतु किन्हीं कारणों के चलते एक दैनिक समाचार पत्र में नीलामी सूचना एक दिवसयी सूचना का प्रकाशन होने से व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के कारण अधिक लोगो को जानकारी नहीं हो सकी और नीलामी में भाग लेने हेतु न्यूनतम संख्या में अमानत दार आए जिसके कारण निकाय को भी क्षति होना पाया गया। यदि नीलामी सूचना कम से कम दो दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होती तो अधिक से अधिक जन सामान्य को जानकारी होने पर उपयुक्त नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अघिक से अघिक लोग भाग लेते जो संभव नहीं हो सका।
उक्त वस्तु स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 5 अगस्त 2020 को आयोजित परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार उक्त दुकानो की नीलामी में समस्त दुकानों को शामिल करते हुए न्यूनतम समय अवधि निर्धारित कर व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य कम से कम 2 सार्वजनिक प्रचलित दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें पूर्व में भाग लेने वाले लोगो के अलावा अन्य लोग भी शामिल हो सकेंगे।
गौरतलब है कि इन दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया की लोगो को जानकारी न होने की खबर सबसे पहले जनपथ टुडे ने प्रकाशित की थी और इसके बाद लोगों ने भी इस विषय में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की मांग की थी। जिसके बाद नगर परिषद ने कल परिषद में दुकानों की नीलामी प्रक्रिया के लिए पुनः विज्ञापन जारी करने और अन्य लोगो को भी बोली में शामिल होने का अवसर दिए जाने का निर्णय लिया है जिससे सभी जरूरतमंदो को इस प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।