रेत ठेकेदार के गुर्गे का पुलिस और प्रशासन के मैनेजमेंट का बखान, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी,(अनूपपुर) 7 अगस्त 2020, प्रदेश में रेत के ठेकेदार खनिज विभाग और पुलिस, प्रशासन के साथ मिलकर नियमों को तांक पर रख कैसे शासन को चूना लगा रहे है और कैसे पैसे के दम पर सबको अपनी जेब में रखने की बात करते है, इसका खुलासा होता है अनूपपुर के रेत ठेकेदार के एक गुर्गे की बातों से जो रेत का कारोबार करने वाले वाहन मालिकों को बिना राएल्टी के रेत उसकी खदानों से लेकर कारोबार करने की सलाह दे रहा है। कारोबारी वैध कारोबार की बात कह रहे है तब ठेकेदार का गुर्गा नाराज हो जाता है, पूरी चर्चा का वीडियो बना कर इन कारोबारियों ने उसे सार्वजनिक कर दिया जो रेत के कारोबार में शामिल ठेकेदारों की माफियागिरी का खुलासा करती है।
बताया जाता है कि ठेकेदार ने अलग अलग खदाने कथित लोगो को सौंप दी है और ऐसे ही एक रेत के कथित ठेकेदार द्वारा अनूपपुर जिले के रेत कारोबारियों पर बिना ई टी पी के रेत लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, वह अवैध कारोबार करने पर जोर दे रहा है, पूरा मैनेजमेंट और जिले में मशीनों से उत्खनन किए जाने तथा कारोबार कैसे हो रहा है इसका बखान कर रहा है। उसकी बातों और दावे माफियाओं के आगे नतमस्तक प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। इस पूरे मामले का एक न्यूज पोर्टल पर खुलासा होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और अब खनिज विभाग द्वारा रेत ठेकेदार को नोटिस दे कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया है।