विश्व आदिवासी दिवस पर अबंती बाई चौक पर सादगीपूर्ण आयोजन सम्पन्न
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=YCGw_kNEVf8[/embedyt]
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अगस्त 2020, आदिवासी बहुल जिले के सभी प्रतिष्ठितजन, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठन और राजनैतिक दलों के आदिवासी समाज के व्यक्तियों ने आज जिला मुख्यालय में अबंती बाई चौक पर आयोजित समरोह में भीमराव अम्बेडकर के चित्र व रानी अबंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और जल, जंगल,जमीन की रक्षा का संकल्प लिया गया।
विश्वआदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में प्रति वर्ष उल्लास के साथ भव्य आयोजन किए जाते थे किन्तु इस वर्ष आयोजन कोरोना संक्रमण के चलते अनुमति न होने एवं लॉक डॉउन के चलते नहीं हो सके है। इस विशेष दिवस पर समाज के लोगो ने एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम कर मूल निवासी आदिवासी दिवस पर अपने अधिकारों और संकल्प को दोहराते हुए गौरवशाली आदिवासी समाज के इतिहास को स्मरण किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस
9 अगस्त 1982 को, संयुक्त राष्ट्र की पहल पर स्वदेशी लोगों का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसे मनाने के लिए विश्व आदिवासी दिवस “आदिवासी दिवस” की शुरुआत 1994 में हुई।