सर्व आदिवासी महिला संघ ने वृक्ष लगाकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अगस्त 2020, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का स्थानीय स्तर पर आयोजन किया गया।। जिले भर में आदिवासी समाज और संगठनों ने कोरोना संक्रमण और लॉक डॉउन के प्रभावों के देखते हुए जिले में होने वाले व्यापक आयोजनों को नहीं किया, किन्तु छोटे स्तर पर अलग अलग संपूर्ण जिले में आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस उत्साहपूर्वक तरीके से मनाया।
सर्व आदिवासी महिला संघ के द्वारा सोसल डिस्टेंसइंग और कोबिड़ – 19 के निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को कोरोना से संबंधित निर्देशों के प्रति जागरूक करते हुए समझाइश दी गई। महिला संगठन द्वारा आदिवासी महापुरुषों और समाज के हित में जीवन बलिदान करने वाले समाज से जुड़े सभी व्यक्तियों का स्मरण करते हुए उनके नाम से वृक्ष लगाए गए और प्रत्येक वृक्ष के संरक्षण की जिम्मेदारी ग्राम की महिलाओं को सौंपी गई। इस विशेष अवसर पर सभी महिलाओं ने पारंपरिक आदिवासी पोशाक और गहने धारण कर आदिवासी संस्कृति और सभ्यता के प्रति अपना संकल्प प्रदर्शित करते हुए रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर वीरांगना को नमन किया।
शाहपुर, नुनखान, गणेशपुर में महिला संघ के द्वारा मास्क, सेनेटाइजर किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मनीषा उइके, तारकेश्वरी, सीता तेकाम, नीतू तिलगाम, पुष्पा मरावी, सुनीता मरावी, पम्मी, उर्मिला, कमला मरावी, भूपेश्वरी धुर्वे, संध्या सैय्याम आदि उपस्थित रहीं।