राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अन्तर्गत अपात्रों की समस्याओं के निदान हेतु राजीव गांधी पंचायती राज संगठन से सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अगस्त 2020, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला महामंत्री रामजी साहू ने आज जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमें राष्ट्रीय खाद सुरक्षा के तहत शासन द्वारा बीपीएल कार्ड धारियों का सर्वे कराए जाने के बाद अपात्र हितग्राहियों की सूची जारी करते हुए उन्हें अपना दावा और आपत्ति पेश करने के लिए 4 अगस्त से 8 अगस्त तक का समय दिया है। साथ ही सूची अंग्रेजी भाषा में जारी की गई है और प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की मुनादी नहीं करवाई गई है।
जिस पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए संगठन के महामंत्री रामजी साहू ने ज्ञापन में प्रशासन से मांग की है कि समयावधि को बढ़ाया जाए ताकि त्यौहारों के चलते लोगों को अपना दावा करने का पर्याप्त समय मिल सके साथ ही पूरे जिले में इस संदर्भ में मुनादी करवाने और सूची हिंदी में जारी करवाए जाने की भी मांग रखी गई है।
संगठन के महामंत्री ने जानकारी में बताया है कि जिले में बहुत से लोगो का नाम पात्र होते हुए भी काट दिया गया है, सर्वे में चूक हुई है अतः जरूरतमंद लोगो का यदि त्रुटिवश नाम कट गया है, तो उनको अपना पक्ष रखने का अवसर मिलना चाहिए और त्यौहारो के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपना दावा प्रस्तुत करने अधिक समय दिया जाना चाहिए संगठन ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को आज ज्ञापन सौंपा है ताकि प्रशासन जनहित में उचित निर्णय ले।