सुबखार में मुक्तिधाम निर्माण के लिए वार्ड 1 की पार्षद ने जिला कलेक्टर से की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अगस्त 2020, जिला मुख्यालय के सुबखार क्षेत्र में मुक्तिधाम निर्माण की मांग बहुत दिनों से की जा रही है, कालेज के पीछे नर्मदा के किनारे पर वर्षों से वार्ड नंबर 1 से 4 तक के लोग अंतिम संस्कार करते है। किन्तु वहा पर किसी तरह की कोई भी सुविधा नहीं है, खुले आसमान के नीचे ही अंतिम संस्कार किया जाता है, बरसात के दिनों में बहुत अधिक परेशानी वहां तक पहुंचने में होती है और अग्नि संस्कार में भी अत्यधिक संकट का सामना करना पड़ता है।
इस स्थान पर मुक्तिधाम निर्माण हेतु शेड और लोगो के बैठने की व्यवस्था सहित मार्ग निर्माण की अत्याधिक आवश्यकता है। इस संबंध में नगर परिषद मुक्तिधाम स्थल पर भूमि की उपलब्धता को लेकर निर्माण करवाए जाने में असमर्थता जाहिर करती रही है।
आज वार्ड क्रमांक एक की पार्षद श्रीमती कुंजलता संडिया ने इस विषय पर जनहित में शीघ्र समाधान निकाले जाने और उस स्थल पर पहुंच मार्ग और शेड की व्यवस्था कराए जाने हेतु जिला कलेक्टर बी कर्तिकेन से मांग की है। श्रीमती कुंजलता ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय ने दो दिनों में इस पर कोई उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया है। पार्षद के द्वारा पूर्व में भी इस दिशा में प्रयास किए जाते रहे है क्षेत्रवासियों के सामने यह बड़ा संकट है और लोग वर्षों से परेशान है इसका निराकरण न होने से क्षेत्र के लोगो में नगर परिषद के प्रति भी भारी आक्रोश व्याप्त है।