
गोंड समाज महासभा ने समनापुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समाज के हित में जरूरी निर्णय लिए जाने की मांग की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अगस्त 2020, विश्व आदिवासी दिवस पर गोंड समाज महासभा द्वारा समनापुर तहसीलदार दिनेश बरकड़े को ज्ञापन सौंपकर जिले में बांधो का निर्माण वन भूमि पर करवाए जाने की मांग की गई है। जिससे आदिवासियों की भूमि न छीनी जाए आदिवासियों की भूमि पर सिंचाई परियोजना का सर्वे नहीं किया जाए जो भी भूमि आदिवासियों की है उस पर यदि सिंचाई परियोजनाओं का सर्वे किया गया है तो उन्हें निरस्त किया जावे। नल जल योजनाओ से आदिवासियों के घर घर तक पानी पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जावे। जिले की शहपुरा और डिंडोरी नगर परिषद क्षेत्र में किए जा रहे अतिक्रमणों को हटाया जावे।
गैर आदिवासियों से विवाह करने वाली महिलाओं को आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण से वंचित किए जाने, फर्जी जाति प्रमाण पत्रों की छानबीन करवाकर दोषी लोगों को शासकीय सेवा से हटाए जाने, समर्थन मूल्य पर महुआ खरीदी केंद्रों की स्थापना किए जाने सहित 16 बिंदुओं पर आदिवासी समाज के हित में निर्णय लिए जाने की मांग की गई है।