जिले में फैलता कोरोना, चारो तरफ लापरवाही का आलम
जिला मुख्यालय में खुलेआम जो रही निर्देशों की अवहेलना
शासकीय कार्यालय के आसपास उमड़ती भीड़ से प्रभावित आमजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अगस्त 2020, जिले में कोरोना का संक्रमण फैलाव की स्थिति में है पिछले एक सप्ताह में तेजी से जिले में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ी है जो कि लोगों की लापरवाही और कोबिड के निर्देशों की अवहेलना का नतीजा है। खतरनाक हालत जिले में पैदा होते जा रहे है और लोग इस पर चिंता भी व्यक्त कर रहे है किन्तु किसी तरह की कमी न बाजार में है न सड़कों पर, दुकानदारों के द्वारा भी बचाव के कोई भी उपाय नहीं किए जा रहे है।
जिला मुख्यालय में ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
कोतवाली के पास ही अवघिया फ़ोटो कॉपी सेंटर में जनपद अन्तर्गत आने वाले अधिकांश सरपंचो और सचिवों का पूरे दिन जमावड़ा बिना किसी मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते दिखाई देता है, जनपद की ग्राम पंचायतों के अधिकांश ऑनलाइन कार्य, भुगतान आदि यही पर होते है। सरपंच सचिव की भीड़ निर्देशों के पालन किए बिना जनपद पंचायत के आसपास लगी देखी जा सकती है।
सड़क के किनारे पर अतिक्रमण कर खोली गई इस दुकान पर लगी बेतहाशा भीड़ के चलते आस पास के लोगों पर भी प्रभावित होने का खतरा है वहीं लोगो की भीड़ और वाहनों के सड़क पर बड़ी संख्या में खड़े होने से यातायात भी बाधित हो रहा। बहुत सी परेशानियों और कोरोना काल में जारी निर्देशों की खुली अवहेलना के चलते खतरे की संभावना के बाद भी यदि इन पर रोक नहीं लगाई जा सकी तो ऐसे स्थलों से कोरोना के फैलाव की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है।