जबलपुर के कोने कोने में फैला कोरोना

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अगस्त 2020, कल शाम 6 बजे जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगो की जो रिपोर्ट आई उसमे 24 घंटे में क्षेत्र के 95 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद कुल संक्रमित हुए लोगो की संख्या जबलपुर में 2159 हो चुकी है। जिसमे से 1456 लोग स्वस्थ हो चुके है और कल कोरोना से हुई मौत की संख्या जबलपुर में 46 हो गई और कल शाम की स्थिति में जिले में कोरोना के एकटिव 657 थे वहीं 1241 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जांच हेतु भेजे गए थे।

जबलपुर में कोरोना पूरी तरह से व्याप्त हो चुका है। कोई वर्ग, क्षेत्र और उम्र का व्यक्ति शेष नहीं बचा है। कल जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 80 वर्षीय महिला से लेकर 7 वर्ष का बालक तक हर उम्र के लोग शामिल है। इलाकों से देखे तो कजरवारा, मझौली, पनागर आदि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में सदर, गोरखपुर, लालमटी, सिविल लाइन, मदनमहल से लेकर रामपुर, नेपियर टाउन से लेकर शहर का कोना कोना कोरोना से प्रभावित दिखाई देता है यह एक दिन की रिपोर्ट है। यदि पिछले सप्ताह भर की जानकारी देखे तो जबलपुर शहर और ग्रामीण अंचल का शायद ही कोई इलाका ऐसा हो जो कोरोना से बचा हो। बच्चे, बूढ़े जवान, महिला, पुरुष सब प्रभावित है। नौकरी पेशा हो या व्यापारी, छात्र हो या बेरोजगार, गरीब या अमीर हर वर्ग का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव की सूची में शामिल है। प्रशासन के तमाम प्रयासों और शासन की गाइडलाइन और निर्देशों के बाद भी कोई भी वर्ग या क्षेत्र कोरोना के कहर से बच तो नहीं पाया। जहां काफी लोग स्वस्थ हुए है वहीं इससे मरने वालो की संख्या भी कम नहीं है। अब तक कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या भी काफी है और एक्टिव केस भी पर्याप्त संख्या में है। कुल मिला कर जबलपुर में कोरोना पूरी तरह व्याप्त है चारों ओर जिले के कोने कोने में।

पिछले 24 घंटो में पाए गए पॉजिटिव लोगो की डिटेल

सदर निवासी एक और 60 वर्षीय बुजुर्ग की 13 तारीख को दोपहर 12.30 बजे ब मौत हो गई थी बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग को बुखार,साँस लेने में तकलीफ और खासी की शिकायत थी। बी पी और शुगर की बीमारी पहले से थी। गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से कई की डिटेल प्राप्त हुई है । इनमें भगवानदास बाडा काली मंदिर सदर निवासी 44, 59 और 26 वर्ष के पुरुष, शांति नगर निवासी 23 वर्षीय महिला, एसबीआई की सिविल लाइन मुख्य शाखा का 56 वर्षीय पुरुष, राजुल बिल्डर के पास अमखेरा निवासी 34 वर्षीय पुरुष, ग्राम पोंडा मझौली निवासी 29 बर्षीय पुरुष, वार्ड नम्बर दस मझौली निवासी 55 वर्षीय महिला, बिहारी मोहल्ला सिद्ध बाबा निवासी 42 वर्षीय पुरुष, बेतवा ब्लॉक पुलिस लाइन निवासी 40 वर्षीय महिला, गली नम्बर अठारह सदर निवासी 80 साल की वृद्ध महिला और 57 एवं 30 वर्षीय पुरुष, राजुल बिल्डर अमखेरा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, 42 साल की महिला और 24 एवं 25 साल की युवती, गुरुनानक वार्ड पनागर निवासी 17 साल का किशोर, महावीर कम्पाउंड सदर निवासी 72 एवं 65 वर्ष के पुरुष और 70 एवं 30 साल की महिला, शुक्ला कम्पाउंड सदर निवासी 54 वर्षीय पुरुष, दत्त टाउनशिप तिलहरी निवासी 47 वर्षीय पुरूष एवं 35 साल की महिला, एसबीआई की सिविल लाइन शाखा के 45 और 30 वर्षीय पुरूष एवं 32 वर्ष की महिला, पड़वार बरगी निवासी 38 वर्षीय महिला, आदर्श नगर रामपुर निवासी 68 साल की वृद्धा एवं 58 वर्षीय पुरुष, वन एमटीआर निवासी 25 वर्ष का जवान एवं 44 व 60 साल की महिला और 10 वर्ष की बालिका एवं 7 साल का बालक, पेण्ट हॉउस साकार सनराइज भैंसासुर रोड निवासी 55 वर्षीय महिला, बोस कॉलोनी नर्मदा रोड रामपुर गोरखपुर निवासी 28 वर्ष की महिला व 32 वर्ष का पुरुष, सुनरहाई सराफा निवासी 46 वर्षीय पुरुष, गुजराती कॉलोनी मदनमहल निवासी 65 वर्षीय पुरुष, मेनरोड जबलपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, नेपियर टाउन निवासी 77 साल की वृद्धा, कजरवारा पुरानी बस्ती निवासी 40 वर्षीय पुरुष, दिगम्बर जैन मंदिर के पास हनुमानताल निवासी 49 वर्षीय पुरुष, गोपाल होटल के पास लालमाटी निवासी 17 और 21 साल के युवक एवं 60 वर्षीय पुरुष तथा विक्टोरिया अस्पताल परिसर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, 8 वर्ष की बालिका, 24 व 22 वर्ष की युवती एवं 55, 48 एवं 46 वर्ष की महिला शामिल हैं ।

 

क्यों बिगड़ रहे है हालात शहर के

जबलपुर में कोरोना का व्यापक असर दिखाई दे रहा है जो की बेहद गंभीर स्थिति में है और दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गौरतलब है कि मई मह में लॉक डाऊन हटा तब जबलपुर में संक्रमितों की संख्या लगभग एक सैकड़ा थी और इसके बाद दिनों दिन पैर पसारता कोरोना लोगों के एतियात न बरतने, बाजारों में भीड़ कारोबार में तेजी का यह नतीजा है की अब जबलपुर के हाल बहुत बिगड़ चुके है प्रशासन भले कुछ भी दाबा करे। जबलपुर जैसे विकसित और सुविधाओं से युक्त शहर की ये हालत डिंडोरी जैसे क्षेत्रों के लिए संकेत है कि यदि कोबिड के निर्देशों का पालन करने में लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई तो यहां की स्थितियां और अधिक घातक हो सकती है, अभी समय है यदि लोग सम्हल जाते है तो स्थितियों को काबू में किया जाना संभव है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000