कलेक्टर बंगले पहुंचा कोरोना इफेक्ट
कलेक्टर बंगले को सील करने के साथ ही सेनेटाईज किए जाने की कार्यवाही हुई शुरू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अगस्त 2020, आज जिला कलेक्टर के बंगले पर कार्य करने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दो व्यक्तियों की रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है जिसमें से एक जिला कलेक्टर के बंगले पर कार्यरत था।
जिसे उपचार हेतु कोबिड केयर सेंटर में इलाज हेतु भर्ती किया गया है और सिविल लाइन स्थित कलेक्टर बंगला कोबिड़ – 19 की गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करते हुए सील किए जाने की कार्यवाही हेतु अधिकारी पहुंचे है और कलेक्टर बंगला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आस पास के क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है।
गौरतलब है जिला कलेक्टर बी. कर्तिकेन लगातार जिले में कोरोना की स्थितियों पर नियंत्रण हेतु सतत सक्रिय थे। हालाकि जिला कलेक्टर तथा उनके परिवार के लोगों के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं होने की जानकारी मिली है।