बैंक प्रबंधक पर महिला ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, महीने भर बाद भी नहीं हो पाया मामला दर्ज
न्याय के लिए भटक रही महिला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अगस्त 2020, जिले के बैंक की एक शाखा प्रबंधक द्वारा एक महिला खातेदार के साथ की गई छेड़छाड़ और बुरी नियत से अकेले में बुलाकर अश्लील हरकत के मामले की संबंधित थाने में शिकायत के लगभग एक माह बाद भी बैंक प्रबन्धक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किए जाने से न्याय के लिए महिला भटकती घूम रही है।
पुलिस द्वारा अब तक मामले की जांच ही की जा रही है हीलाहवाली के चलते आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो पाने से महिला न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है वहीं शाखा प्रबन्धक गायब बताए जाते है। बैंक के अधिकारियों ने भी अब तक मामले कि जानकारी होने की बात से इनकार कर रहे है वहीं इसके पहले अधिकारियों द्वारा महिला से समझौते की बात की गई थी। ऐसा लग रहा है बैंक के शीर्ष और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है और आरोपी को बचाने की कोशिश करते दिख रही है, सामान्यतः महिला उत्पीड़न और शोषण के मामलो में जिला पुलिस द्वारा सख्ती से और त्वरित कार्यवाही की जाती है किन्तु इस मामले में जांच करने में एक माह से अधिक का समय लगने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
मामले पर पूरा खुलासा बहुत जल्दी।