
सहारा शिक्षा एवं कला विकास समिति ने किया ध्वजारोहण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त 2020, स्वतंत्रता दिवस की 74 वी वर्षगांठ के पुनीत अवसर पर सहारा शिक्षा एवं कला विकास समिति के द्वारा भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया। ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष नईम खान के कर कमलों द्वारा किया गया एवं ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन हुआ और अपने संक्षिप्त संदेश में श्री नईम खान ने कहां की कोरोना की इस महामारी में भी हमें उत्साह के साथ सुरक्षा पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और शासन प्रशासन द्वारा जारी कोबिड 19 के सभी निर्देशों का पालन कर करते हुए स्वतंत्रता दिवस के उल्लास और उत्साह को बरकरार रखना है ताकि हम जल्द से जल्द इस आपदा से बाहर निकल सके और सभी लोग अपना स्वाभाविक जीवन जी सकें। आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई इस कार्यक्रम में श्रीमती निखत सीमा, रुकमणी, कामिनी सहित अन्य अनेकों जन उपस्थित रहे ।