
ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर और सीईओ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 अगस्त 2020, ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला एवं जनपद के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मनरेगा और आजीविका परियोजना के द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं ग्राम पंचायतों कि समस्या सुनी ग्राम पंचायत बहेरा के पीटीएस भवन निर्माण, स्वच्छता परिसर, कंट्रूल ट्रेंच, मुक्तिधाम का निरीक्षण किया एवं मजदूरों को नियमित काम मिल रहा इसकी जानकारी ली।
इस दौरान क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने गौशाला में 22 नग मवेशी उद्घाटन के बाद रखे गए हैं लेकिन पशुओं के खाने पीने भूसा खरी चुनी किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है ऐसी जानकारी कलेक्टर महोदय को दी गई जिसमें कलेक्टर महोदय ने जनपद सीईओ को खरी चुनी भूसा इत्यादि पशुओं के खाने-पीने एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी की को पशुओं के लिए भूसा चारा खरी चुनी के लिए राशि जनपद पंचायत को दी जा चुकी है। इस दौरान जनपद एवं जिला के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे महिला समूह की सदस्य और ग्रामीण भी उपस्थित रहे समय पर मजदूरो को मजदूरी मिल रही और मजदूरी भुगतान भी समय पर हो रहा है। पंचायत द्वारा काम दिया जा रहा है मजदूरो ने बताया सभी प्रकार के पेंशन एवं राशन की उपलब्धता की जानकारी भी ली गई।