टाड़ोटोला के रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार, नाले पर पुलिया न होने से परेशान

Listen to this article

देव सिंह भारती :-

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अगस्त 2020, अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत गिठौरी के पोषक वन ग्राम खुदुरपानी का टाड़ोटोला जहाॅ लगभग 60-70 परिवार निवासरत हैं। परन्तु आजादी के सात दशक होने के बावजूद भी एक अदद पुलिया के लिए मोहताज हैं। इस पूरे टोले को तीन तरफ से सुखनी नदी ने घेर रखा हैं और एक दिशा में भारी भरकम पहाड़ स्थित हैं। इस पूरे टोले के बच्चों को स्कूल तक पंहुचने में भी नाला पार करना पड़ता हैं। जिन्हें पार करना प्राथमिक स्तर के बच्चों केे लिए कठिन है, यह नाला बरसाती नहीं अपितु बारहमासी नाले हैं जो कि अधिक चौड़ाई के साथ ही बहुत गहरा भी हैं।

http://<script data-ad-client=”ca-pub-5268885585428066″ async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

ग्रामीणों के बहुत प्रयासों के बाद बिजली और पानी की सुविधा मिल सकी हैं किन्तु आवागमन के साधन से आज भी महरुम हैं। ग्रामीणों द्वारा एक पुलिया निर्माण हेतु अनेकों प्रयास किए गए परन्तु अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी हैं। चुनाव के समय जनपद सदस्य, जिला सदस्य, विधायक उम्मीदवार के अलावा नेतागण पहुॅचते हैं, जिनके समक्ष यह मुद्दा अनेकों वर्षो से रखा जाता रहा हैं फिर भी इन ग्रामीणों को आशवासन के अलावा आज तक कुछ हाथ नहीं लग सका हैं। जिससे आज भी ग्रामीणजन अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर आवागमन कर रहे हैं। बीमार या प्रसूता को अस्पाताल पहुॅचाने में डोली का सहारा लेकर नदी पार करवाने के साथ दो तीन किलो मीटर चलने पर ही मुख्य मार्ग तक पहुॅच पाते हैं। जबकि इस क्षेत्र के विधायक मंत्री भी रह चुके हैं फिर भी आवागमन की सुविधा के लिए यह ग्रामीण आज तक मोहताज हैं।

इस सम्बंध में पूर्व में भी समाचार पत्रों में समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा हैं तब भी यह बड़ी समस्या बनी हुई हैं। अमरपुर विकास खण्ड में बहुत से ऐसे गाॅव हैं जो कि अनेकों मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर बदतर जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000