अमरपुर पुलिस ने भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत 7 लोगों को गिरफ्तार कर, मामला दर्ज किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 अगस्त 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर पुलिस ने आज सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से जंगली सूअर की खीस जप्त की है। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी डिंडोरी कोतवाली सी के सिरामे, अमरपुर चौकी प्रभारी अरुण पटेल, समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने नाकाबन्दी कर प्राप्त सूचना के आधार पर वाहन क्रमांक UP65 BS 1010, सफारी जिसमें छह सात लोग मंडला की ओर से अवैध शिकार चमड़ा आदि लेकर आने की सूचना थी, जानकारी के आधार पर नाकेबंदी के दौरान अमरपुर चौकी क्षेत्र में उक्त वाहन पकड़ा गया, जिसमें सवार लोगों से पूछताछ कर तलाशी के दौरान जंगली सूअर के दांत 2 नग गाड़ी में पाए गए।
मामले में आरोपी वीरेंद्र यादव निवासी बक्सर बिहार, राम बच्चन पासवान निवासी इब्राहिमपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश, नरेंद्र प्रसाद पासवान गोरखपुर उत्तर प्रदेश, दिनेश कुमार गोरखपुर उत्तर प्रदेश, गोलू धुर्वे बीजाडांडी मंडला, संजय कुमार सिंह पांडेपुर बनारस उत्तर प्रदेश, रमेश कुमार यादव बनारस उत्तर प्रदेश के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज कर भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 2, 9, 39, 48(A), 50, 51, 52 एवं 420, 120 (B) भादवि के तहत वाहन सहित जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त लोग जादू, यंत्र, मंत्र के लिए धन वर्षा, गड़े धन के उपयोग के लिए जंगली सूअर की खीस किसी गुप्त व्यक्ति के पास ले कर जा रहे थे, मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय में रिमांड पर पेश किए जाने की जानकारी है।