महंत जिला अध्यक्ष बने
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 सितंबर 2020 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामराज जी पटेल ने प्रदेश प्रभारी भांजी भाई राठौर की सहमति से डिंडोरी जिले इकाई का जिला अध्यक्ष युवा अधिवक्ता गंभीर दास महंत को नियुक्त किया है।
श्री महंत एक मिलनसार और गहरी सामाजिक भूमिका निभाने वाले ओबीसी वर्ग के जाने पहचाने चेहरे हैं उनकी इस नियुक्ति से ओबीसी समाज में एकता और मजबूती स्थापित होगी और श्रीमंहत के नेतृत्व में डिंडोरी जिले में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की पहचान बनेगी श्री महंत को जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर सभी अधिवक्ता साथियों ने अन्य पिछड़ा वर्ग के साथियों ने एवं सभी इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।