विद्युत कर्मियों की जान जोखिम में
खतरों के बीच बिजली सुधार, सुरक्षा मापदंड दरकिनार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 सितम्बर 2020, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीनस्थ मैदानी अमला जान जोखिम में डाल बिजली मरम्मत को अंजाम दिखाई देता है। खतरों के बीच बिजली सुधार में जुटे कर्मचारियों को अंधेरे में काम करने टॉर्च तक उपलब्ध नही कराए गये हैं, वही जूते, बरसाती और यूनिफार्म की दरकार भी बनी हुई है, भले अधिकारी कहे सामग्री वितरित की जाती है पर कर्मी उपयोग नहीं करते किंतु दोनों ही स्थितियों में जवाबदारी विभाग की है। पूरे मसले पर अधिकारी टूल्स किट प्रदाय की दलील देकर शेष अन्य सुरक्षा जरूरतों के सवाल को टाल रहे हैं, इस बीच मैदानीअमले और वाहन की कमी भी बड़ी समस्या बन चुकी है।
लापरवाहियों के चलते जिले में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी और खमियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है इस दिशा में विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से कार्यवाही कर अमले को साधन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना चाहिए।