कुकर्रामठ लैंप्स द्वारा 400 बोरी खाद की कालाबाजारी की शिकायत कोतवाली में की गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 सितम्बर 2020, शासकीय उचित मूल्य दुकान लैंप्स, कुकरामठ के विक्रेता तुलाराम एवं प्रबंधक नारायण सिंह ठाकुर के द्वारा मिलीभगत कर बिडरूखी निवासी विजय कुमार के नाम से 400 बोरी खाद ब्लैक करने का आरोप लगाते हुए आवेदक विजय कुमार ने कोतवाली डिंडोरी में अपनी लिखित शिकायत की है। पत्र में आवेदक का कहना है कि कृषि विभाग के कर्मचारी मेरे घर जांच करने आए और उनके द्वारा मुझसे पूछा गया कि आपने 200 बोरी यूरिया और 200 बोरी डीएपी खाद शासकीय उचित मूल्य की दुकान से किसलिए खरीदी है तब मैंने इतनी खाद नहीं खरीदे जाने की जानकारी दी। मैंने तो अपने बच्चों और पत्नी के नाम से क्रेडिट कार्ड बनाकर 17 बोरी यूरिया और 11 बोरी डी ए पी की क्रय की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के लोगों को मांगने पर भी खाद नहीं दी गई दुकान संचालक और प्रबन्धक द्वारा फर्जीवाड़ा लोगों के नाम से किया गया है। अतः मामले में आरोपियों के ऊपर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। प्राप्त जानकारी की अनुसार मामले की जांच आवेदक ने उप संचालक कृषि सहित जिले के अन्य उच्चाधिकारियों से भी की है। कोतवाली पुलिस द्वारा शिकायत को विवेचना में के कर आगे की कार्यवाही की जावेगी।