मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत गौशालाओं में सौ-सौ गौवंशीय पशुओं को रखा जायेगा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 03 सितंबर 2020,कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में ग्राम किसलपुरी, कारोपानी, रूसा, मोहतरा, बालपुर, केंजेहरा एवं मानपुर में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत गौशालाओं का निर्माण किया गया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग सेवाएं डाॅ0 एस.एस. चौधरी ने बताया कि प्रत्येक गौशाला के लिए शासन द्वारा 6-6 एकड भूमि आवंटित की गई है। जिसमें एक एकड़ भूमि में गौशाला का निर्माण किया गया है और पांच एकड़ भूमि चारागाह के लिए सुरक्षित रखी गई है। प्रत्येक गौशाला में 100-100 गौवंशीय पशु रखे जाने की व्यवस्था है। गौवंशीय पशुओं के चारा-भूसा की राशि पंच परमेशवर पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक गौशाला को प्रदान की जायेगी। पशुपालन विभाग द्वारा गौशाला में रखे गए गौवंशीय पशुओं को टैग लगाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण, संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान इत्यादि कार्य संपादित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा गौशाला के सदस्यों को गौवंशीय पशुओं के रखरखाव एवं गौशाला संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
उपसंचालक डाॅ0 एस.एस. चैधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि गौवंषीय पषुओं को गौषाला में स्थानांतरित किये जाने हेतु निकटतम पषु चिकित्सा संस्था प्रभारी एवं संबंधित गौषाला समिति को सूचित करते हुए पषु पालकों में जनजागृति लाने का प्रयास करें। जिससे गौषालाओं का क्रियान्वयन प्रभावषील ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे पषुपालक जिन्हें निःषक्त, अनुपादक, गौवंषीय पषु जिनके पालन पोषण में कठिनाई आ रही है, वे गौषालाओं में दान कर मुख्यमंत्री गौषाला योजना को सफल बनाने में सहभागी बनें।