मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में 07 सितंबर को ’’वन नेशन वन राशन कार्ड’’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम
अधिकारियों की सौंपी गई आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
जनपथ टुडे, डिंडोरी, प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथि में ’’वन नेशन वन राशन कार्ड’’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम 07 सितंबर 2020 को आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने आयोजित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए अपर कलेक्टर श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर.के. मेहरा कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित सदस्य एवं हितग्राहियों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत स्वास्थ्य परीक्षण, मेडिकल वेन, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करेंगे। एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई संपूर्ण कार्यक्रम स्थल हेतु प्रोटोकाॅल व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल सुरक्षा एवं ट्राॅफिक व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री म.प्र.रा.वि.वि. कंपनी श्री राकेश बघेल कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, तहसीलदार श्री बिसन सिंह ठाकुर कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक व्यवस्था करेगे। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री राममिलन सिंह कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को लाने की व्यवस्था, पात्रता पर्ची और राशन वितरण की व्यवस्था एवं अतिथियों के स्वागत की आव शयक व्यवस्था करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कन्या पूजा की व्यवस्था एवं रंगोली तैयार करेंगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शशांक आर्मो कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, फायर ब्रिगेड, सेनेटाईजर एवं स्वचलित शौचालय की व्यवस्था करेंगे। जनसंपर्क अधिकारी श्री कमल किशोर मरावी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर आवशयक कार्य करेंगे।
कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु अपने स्तर से विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आदेश की प्रतिलिपि नोडल अधिकारी को देने कहा है। जिससे ड्यूटी पर लगाये गए अधिकारी/कर्मचारियों के नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित हों। संपूर्ण कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 नियंत्रण संबंधी आदेशी का पालन किया जायेगा।