गांव से दूर जंगल में स्वच्छ भारत अभियान से बना शौचालय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 सितम्बर 2020, जनपद बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत खमेरा के ग्राम खपरी पानी में ग्राम पंचायत का कारनामा देखते ही बनता है। जिले के पिछड़े क्षेत्रों में पंचायत की मनमानी और उपयंत्री, जनपद पंचायत के अधिकारियों की बंद आंखे शासन की राशि की खेली जा रही होली को नहीं देख पा रही है और शासन कि योजनाएं केवल मजाक बनकर रह गई है।
खमेरा के ग्राम खपरी पानी के रहवासी इलाकों से आधा किलोमीटर दूर जंगल में बना शौचालय शासन की योजना की बर्बादी का अद्भुद नमूना बना दिखाई दे रहा है, लोगों का कहना तो ये है कि जिस जमीन पर यह बना है वह वन विभाग की है। इस शौचालय को बनाए जाने का ओचित्य और किस हितग्राही का इसकी जानकारी लेने हमारे प्रतिनिधि ने पंचायत के जिम्मेदारों से संपर्क करने की कोशिश की किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।
यदि शासन की योजनाओं के नाम पर शासन की राशि का यू ही दुरुपयोग होता रहा और जिम्मेदार यू ही आंखे मूंदे रहे तो शासन कि योजनाओं को जिले में यूं ही पलीता लगाया जाता रहेगा।