जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पहुंचेगा पानी
डिंडौरी, 07 सितंबर 2020,जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के गांवों और बसाहटों में नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इस योजना में पानी की कमी वाले क्षेत्रों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, एसडीएम शहपुरा, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यपालन यंत्री पीएचई ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 96 प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है। पीएचई विभाग द्वारा पानी के कमी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। जल जीवन मिशन योजना कें टेंडर की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल के पुराने स्त्रोतों का जीर्णोधार कर जल भण्डारण का कार्य भी किया जायेगा, जिससे भू-जल स्तर बढे।
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए कि जिले के सभी पेयजल समस्याग्रस्त गांवो को इस योजना में जोडा जाए। उन्होंने पीएचई विभाग के कार्याें एवं गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की।