
KORONA – 3 और पाजेटिव मिले
जनपथ टुडे, 8 सितम्बर 2020, डिंडोरी, जिले में ,कल रात 3 और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी जिला चिकित्सा अधिकारी आर.के. मेहरा ने देते हुए बताया कि संक्रमित व्यक्तियो में दो लोग डिंडोरी और एक अमरपुर का है।
अब तक जिले में संक्रमित पाए गए लोगों की 216 हो चुकी है,वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अब कोरोना के 81 केस जिले में एक्टिव है।