
छांटा पंचायत में मजदूरों में विवाद, पंचायत के जिम्मेदार नदारत,विरोध में सड़क पर लगाया गया जाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 सितम्बर 2020, मनरेगा के कार्यों में बैगान टोला में आज मजदूरों की हाजरी को ले कर विवाद और मारपीट की स्थिति बन गई।
बताया जाता है कि बैगा मजदूरों को दो दिन की हाजरी देने और फर्जी नाम से 6 दिन की हाजरी लगाए जाने को लेकर गांव के मजदूरों में विवाद गहरा गया है और गड़बड़ी के आरोप पंचायत पर लग रहे है। मामले की जानकारी जिला पंचायत को दे दिए जाने के बाद भी कार्य स्थल पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचा और लोगों मेआपसी विवाद चलता रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क जाम करने की खबर पर कोतवाली पुलिस रवाना ही चुकी है।