कोरोना की दस्तक अब पुलिस विभाग में
स्वास्थ,राजस्व,महिला बाल विकास, पंचायत और स्थानीय निकायों तक पहले पहुंच चुका है
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 सितम्बर 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कल 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी सूचना के बाद विभाग में चिंता की स्थिति है। गौरतलब है कि सबसे पहले अमरपुर विकासखंड में स्वास्थ्य कर्मी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित पाई गई थी, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए विगत दिनों शाहपुरा तहसील कार्यालय में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाए जाने के साथ कुछ निजी संस्थाओं के लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए पाए गए इसके अलावा राजस्व विभाग में कुछ पटवारी भी पॉजिटिव मिल चुके है। जिले में कोरोना ने अब पुलिस विभाग तक दस्तक दे दी है और कल छह पुलिसकर्मियों को पॉजिटिव जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
पुलिस कर्मियों की जांच हुई
इसके बाद कल पुलिस कर्मियों के जिला अस्पताल में कोरोना सेंपल लिए गए वहीं कुछ थानों में पहुंच कर स्वास्थ विभाग के अमले ने पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए।
शहपुरा थाने में रद्द की गई बैठक
बताया जाता है कि कल शाहपुरा थाने में कोरोना को लेकर आयोजित बैठक चल रही थी उसी समय एक पुलिस जवान के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना थाना प्रभारी को मिली, उन्होंने तत्काल बैठक समाप्त कर बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं लोगों को घर जाने कहां, बैठक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बुलाई गई थी जिसमे नगर के बुद्धिजीवी और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।