प्रांतीय महाकौशल नाथ समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 सितम्बर 2020, गोरखनाथ जी के नाम को ड्रग्स धंधा के साथ जोड़ते हुए गोरखधंधा बताकर गुरु गोरखनाथ जी का अपमान किया गया है और पूरे नाथ समाज का और उनके सभी अनुयायियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई गई है जिससे सभी आहत हुए हैं जबकि गोरखधंधा शब्द का प्रयोग नहीं किए जाने बाबत अखिल भारतीय नाथ समाज नई दिल्ली द्वारा पूर्व में शिकायत आपत्ति की गई थी जिस पर अवर सचिव द्वारा पत्र जारी करते हुए आकाशवाणी एवं सभी मीडिया प्रभागों को गोरखधंधा शब्द प्रयोग नहीं करने हेतु आदेशित किया गया इसके बावजूद भी आज तक चैनल में गोरखधंधा शब्द प्रयोग करते हुए ड्रग्स समाचार के साथ गुरु गोरखनाथ जी का शब्द जोड़कर गुरु गोरखनाथ जी का अपमान किया गया है।
जिससे प्रांतीय महाकौशल नाथ समाज एवं गुरु गोरखनाथ सेवा समिति जिला डिंडोरी द्वारा आज तक न्यूज़ चैनल के संपादक एवं एंकर अंजना ओम कश्यप व श्वेता सिंह के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन सौपने हेतु प्रांतीय महाकौशल नाथ समाज के अध्यक्ष श्री एम एन चौहान अधिवक्ता तथा गुरु गोरखनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष संत श्री सूरज नाथ जी महाराज उपाध्यक्ष चेतन नाथ चौहान सचिव पुनीत नाथ सह सचिव त्रिलोकनाथ कोषाध्यक्ष बिहारी नाथ सह संगठन मंत्री अमित नाथ संयोजक गोपीनाथ संदेशवाहक शिवम नाथ के अलावा संजय नाथ कन्हैया नाथ जितेंद्र नाथ कुणाल नाथ शशांक नाथ राहुल नाथ जय किशन नाथ राकेश नाथ हेमंत नाथ सहित नाथ समाज के लोग उपस्थित रहे।