कलेक्टर ने गीधा एवं सुरसा टोला में तालाब का निरीक्षण किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, सितंबर 2020, डिंडौरी जिले में मछली पालन को बढावा दिया जा रहा है, किसान अपने-अपने खेतों में खेत तालाब निर्माण कर मछली पालन व्यवसाय को अपना सकते हैं। मछली पालन व्यवसाय से किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है। जिले में मत्स्य विभाग द्वारा किसानों को मछली पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें मछली पालन के लिए तालाब के पट्टे और मछली के बीज भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन बुधवार को ग्राम गीधा और सुरसाटोला जनपद पंचायत बजाग में बने तालाब का निरीक्षण किया। तालाबों में मछली पालन किया जा रहा है। इन तालाबों में 12 महीनें पानी की उपलब्धता रहती है, इससे लोगों को निस्तार और पेयजल के लिए भी पानी मिलता है। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार विशवकर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस बघेल, उप संचालक कृषि पी.डी. सराठे, तहसीलदार करंजिया मिश्रा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग श्रीमति स्वाति बघेल, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।