फिर 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले
नीरज श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट :-
सी एम ड्यूटी पड़ रही भारी, पुलिस बल में हड़कंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 सितंबर 2020, लगातार पिछले 2 दिनों से जिला पुलिस बल में कोरोना संक्रमण में इजाफा जारी है। बुधवार से गुरुवार तक 14 पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद विभाग में हड़कंप और दहशत का माहौल है। सभी संक्रमित पुलिस जवान सीएम ड्यूटी में अनूपपुर गए हुए बताए जाते हैं यहां से वापसी पर इनका परीक्षण कराया गया और परिणाम खतरनाक रूप से सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को करजिया के 3, शहपुरा का 1, बजाग का 1 और समनापुर का 1, एवं शाहपुर के 1 जवान में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी।
लेकिन गुरुवार को कोरोना का दायरा यूनिफॉर्म फोर्स में बढ़ गया और फिर 7 नए मामलो की पुष्टि हो गई। इनमें बजाग के 3, गाड़ासरई के 2, समनापुर एवं अमरपुर के एक – एक कर्मी शामिल है।
सूत्रों की माने तो वीआईपी ड्यूटी के दौरान अनूपपुर पहुंचे पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था के दौरान कोबिड 19 के दिशा निर्देशों के मापदंडो का पालन नहीं किया गया और पूर्व से संक्रमित मरीजों के भर्ती स्थान पर पुलिस बल को ठहराया गया, जहां गद्दे, तकिया, चादर भी नहीं बदले गए थे। आशंका है कि यहीं से कोरोना संक्रमण ने डिंडोरी के पुलिस बल में आमद की होगी।
एतिहात के तौर पर संक्रमित जवानों के संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर परीक्षण के आदेश पुलिस कप्तान ने जारी कर दिए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विभाग के सभी लोग चिंतित है और संक्रमित पाए गए जवानों के संपर्क में आए लोगों में भी दहशत व्याप्त है।