
डिंडोरी में कोरोना से प्रभावित होते ख़ासजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 सितम्बर 2020, जिले में कोरोना का फैलाव बढ़ता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला मुख्यालय में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और इसमें एक जनप्रतिनिधि और एक महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी बताया जाता है। और अब संख्या बढ़कर ढाई सौ के ऊपर पहुंच चुकी है।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना की शुरुआत बाहर से आने वाले विशेष तौर पर प्रवासी मजदूरों के माध्यम से हुई थी, उसके बाद भी निचले तबके और ग्रामीण क्षेत्रों में ही कोरोना का असर देखा गया। इसके बाद कुछ स्वास्थ कर्मी और मैदानी अमले पर संक्रमण का असर देखा गया। लेकिन विगत 15 दिन पूर्व जिले के कुछ विशिष्ट लोग कोरोना की चपेट में आये इसके बाद स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी पिछले दिनों संक्रमित पाए गए और उनके प्रथम संपर्क में आए लोगों की जांच में आज एक जनप्रतिनिधि भी पॉजिटिव पाए गए बताए जा रहे है। साथ-साथ अब कुछ अधिकारी तथा कुछ जवाबदार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले में चार और कोरोना प्रभावित पाए गए है। जिसमें एक महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि तथा एक जिले के वरिष्ठ कार्यालय में पदस्थ व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पूर्व में स्वास्थ विभाग के एक जिम्मेदार को भी संक्रमित पाया गया था, जिनका उपचार जारी है। इसके पूर्व में एक बड़ी संख्या सीएम ड्यूटी में अनूपपुर गए पुलिस कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है।
जिले में कोरोना का संक्रमण प्रवासी मजदूरों के द्वारा आने के बाद विगत दिनों जिले में जो बड़ी आवक दर्ज की गई उसके पीछे सीएम कार्यक्रम में गए कर्मी थे। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस तरह विशिष्ट लोग प्रभावित हो रहे हैं उसकी वजह है कोरोना के निर्देशों के पालन में कहीं न कहीं कमी रह गई। जिले में कोरोना का बिखराव और विशिष्ठ जनों तक इसकी दस्तक चिंता का विषय जरूर है।