खाद (यूरिया) की कमी से धान की फसल हो रहे खराब
हलाकान होते किसानों की नहीं कही कोई सुनवाई
अमरपुर,जनपद क्षेत्र की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमरपुर में विगत एक माह से भी अधिक समय से यूरिया खाद नहीं मिलने से क्षेत्रीय किसान परेशान हो रहे हैं। इस बदलते मौसम के कारण धान की फसल पीली पड़ने लगी हैं, साथ ही धान में बाल निकलने का समय भी हैं, और अभी फसल को खाद (यूरिया) की अत्यंत आवश्यकता हैं। किसानों द्वारा बतलाया गया कि खाद बिक्री केन्द्र अमरपुर में यूरिया महीनों से नहीं मिल पा रहा हैं, जबकि शासन के निमानुसार खाद विक्री केन्द्र का स्टाक खाली नहीं रखा जा सकता। जो कि लेम्पस की भारी लापरवाही मानी जा रही हैं, किसान खाद लेने डिण्डौरी गोदाम पहुॅच रहे हैं। जहाॅ से किसानों को एक या दो बोरी मात्र खाद दी जा रही हैं। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति भ हो रही हैं। क्योंकि किसानों को खुद का किराया व खाद का भाड़ा के साथ पूरा दिन भी बर्बाद करना पड़ रहा हैं। वहीं सरकार का कहना हैं कि किसानों को हर सम्भव मदद की जावेगी पर ये दावे जमींनी स्तर पर खोखले साबित होते हुए दिख दे रहे हैं। और किसानों की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इस सम्बंध में व्ही एस ठाकुर सहायक प्रबंधक लेम्पस अमरपुर का कहना हैं कि हमारे द्वारा 18 टन का RO जारी किया गया हैं, जिले में ही यूरिया न होने के कारण नहीं लाया जा सका हैं। आते ही किसानों को नियमानुसार वितरण किया जाएगा। वहीं पर देव सिंह भारती जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान संगठन का कहना हैं यह सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा हैं। जिस वजह से किसानों को सही समय पर यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे किसानों को ब्लाक मुख्यालय से जिला स्तर तक खाद के लिए यहाॅ से वहाॅ भटकना पड़ रहा हैं, जिला प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है यह जांच का विषय है कि इन एजेंसियों के द्वारा लापरवाही की जा रही है गड़बड़ी। जिला प्रशासन को कोरोना काल में जब हर परिवार संकट का सामना कर रहा है किसानों की जरूरत पूरी कर जिले के किसानों के हित में कड़े कदम उठाना चाहिए।