रमेश सिंह ने दिया अपनी शासकीय सेवा से स्तीफा
अनूपपुर चुनाव का असर
जनपथ , भोपाल, 15 सितम्बर 2020, भोपाल से आ रही जानकारियों के मुताबिक डिंडोरी के बाद शहडोल में पदस्थ रहे प्रशासनिक अधिकारी श्री रमेश सिंह ने राज्य शासन को अपना स्तीफा भेज दिया है।
उनका स्तीफा कई मायनों में चर्चा का विषय है जैसा कि ज्ञात है कि वे अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे थे किन्तु उनको टिकट नहीं दिया गया था जिसके चलते वे कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से भी मिले थे अब या तो उन्हें पुख्ता आश्वासन इस बात का मिल चुका है कि टिकट बदला जाएगा या फिर वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। कुल मिला का उनके द्वारा स्तीफा दिया जाना इस बात का साफ संकेत है कि वे अनूपपुर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में जरूर हो सकते है। वे चुनाव किसी दल से लड़ेगे या निर्दलीय यह तो नहीं कहा जा सकता है किन्तु स्तीफा देना यह जरूर साबित करता है कि सब रमेश सिंह अनूपपुर क्षेत्र की राजनीति में खुलकर सक्रिय होने जा रहे है।
यहां उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कांग्रेस द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के साथ ही शासन ने रमेश सिंह का तबादला शहडोल से नीमच कर दिया था और उन्हें अचानक रिलीव किए जाने की चर्चा भी थी।