
“अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम में पहुंची जनजाति कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह
राकेश मिश्रा की रिपोर्ट :-
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 16 सितंबर 2020, प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथि में ’’वन नेशन वन राशन कार्ड’’ के अंतर्गत ’’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम में पहुंची उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में पात्रता पर्चीयो का वितरण हो रहा है। इसी तारतम्य में आज आयोजित इस कार्यक्रम में मै डिण्डोरी आई हूं, साथ ही उन्होंने शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओ का जिक्र करते हुए शासन के बेहतर प्रयासों की बात कही ….