नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची मिले, सरकार की पहली प्राथमिकता है: मंत्री सुश्री मीना सिंह
’’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन का हुआ लाईव प्रसारण
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 16 सितंबर 2020, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में 37 लाख नवीन पात्र हितग्रहियों को पात्रता पर्ची का वितरण कर रहे हैं। आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के अवसर पर डिण्डौरी जिले में 24 हजार हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी हितग्राहियों को पात्रता पर्ची मिले, यही हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
मंत्री सुश्री मीना सिंह बुधवार को आईटीआई डिंडौरी में आयोजित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ’’अन्न उत्सव’’ के अंतर्गत नवीन लाभार्थियों को राशन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लाईव प्रसारण के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया। जिसका प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया गया, जिसे उपस्थित लोगो ने देखा और सुना।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, जिला भाजपा महामंत्री श्री राजेन्द्र पाठक, जनपद पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष श्रीमति देववती बालरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति इंद्रावती धुर्वे, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डाॅ0 अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्वषिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि ’’वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’’ का क्रियान्वयन से नवीन हितग्राही अपनी सुविधा अनुसार प्रदेश के किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। पात्रता पर्ची अवलोकन के लिए पोर्टल पर उपलब्ध भी उपलब्ध रहेगी। जिससे हितग्राही स्वयं भी अपनी पात्रता पर्ची का प्रिंट निकाल सकेंगे। हितग्राहियों की सुविधा के लिए विभागीय अमले के द्वारा भी पात्रता पर्ची का प्रिंट निकालकर स्थानीय निकाय के माध्यम से हितग्राहियों को प्रदान किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन का वितरण नियमित रूप से किया जाए।
आयोजित कार्यक्रम को पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम और पूर्व केबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और खाद्यान्न का भी वितरण किया गया।